सीवान : आकाशीय बिजली गिरने दो व्यक्तियों समेत एक मवेशी की मौत
दिनेश कुमार / ए शंकर
सीवान में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर दो लोगों और एक पशु की मौत हो गयी. घटना बसंतपुर, असांव और एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र की है.
खबर के अनुसार, बसंतपुर थाना क्षेत्र के शाहरकोला में खेत मे काम कर रहे स्थानीय निवासी विश्वनाथ मांझी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि विश्वनाथ मांझी खेत मे काम कर रहे थे इसी दौरान तेज़ बारिश होने लगी और बिजली गिरी जिससे इनकी खेत मे ही इनकी मौत हो गयी हैं.
वहीं दूसरी घटना आसाँव थाना क्षेत्र के ससरांव की है जिसमें स्थानीय निवासी शंकर शर्मा की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि शंकर शर्मा विदेश में रहते थे कुछ ही दिन पहले अपने घर आये थे. शुक्रवार की शाम गाय बांधने के लिए घर से बाहर निकलें तभी बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गए और इनकी मौत हो गयी. फिलहाल दोनों शव को स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.
वहीं बिजली गिरने की तीसरी घटना हसनपुरा प्रखंड के सहुली गांव की है जहां बैदरा टोला निवासी सिपाही साह के भैंस की मौत बिजली गिरने से हो गयी, जबकि इस घटना में उनका 18 वर्षीय पुत्र विशांत साह बुरी तरह झुलस गया. जिसे इलाज़ के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया.
Comments are closed.