Abhi Bharat

छपरा : मिठाई दुकानदार से रिश्वत लेते दारोगा को निगरानी ने किया गिरफ्तार

मनीष कुमार

छपरा से बड़ी खबर है. जहां निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. घटना इसुआपुर थाना की है, जहां पदस्थापित दारोगा अशोक सिंह एक मिठाई दुकानदार से पांच हजार रुपया रिश्वत ले रहे थे, तभी निगरानी की टीम ने उन्हें धर दबोचा.

बताया जाता है कि निगरानी थाना कांड संख्या 39/19 में इसुआपुर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर को इसुआपुर थाना के निकट जयगुरुदेव मिठाई दुकान में 5 हज़ार रुपए घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसुआपुर निवासी मनोज साह ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराया था कि एसआई अशोक सिंह इसुआपुर थाना में दर्ज मामले की डायरी में मदद के लिए दस हज़ार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

निगरानी द्वारा रिश्वत मांगने के मामले का सत्यापन कराया और सत्यापन होने के बाद आरोप सही पाये जाने के पश्चात एक धवादल का गठन कर एसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. घूसखोर दरोगा को पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.