Abhi Bharat

नालंदा : सरमेरा पीएचसी के लिपिक संजय कुमार को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, दो अन्य कर्मी भी गिरफ्तार

प्रणय राज

https://youtu.be/81FlP3Cyc8U

नालंदा से बड़ी खबर है. जहां सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिपिक संजय कुमार को निगरानी की टीम ने 20 हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगे हांथो गिरफ्तार किया है.

बता दें कि शुक्रवार को जिले के सरमेरा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित लिपिक संजय कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने 20 हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार पकड़ लिया. निगरानी की टीम उन्हें अपने साथ पटना ले गई. बताया जाता है कि एएनएम निशा कुमारी द्वारा एनपीसी के एवज में 20 हज़ार रिश्वत की मांग लिपिक द्वारा किए जाने की शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में की गई थी. निगरानी की टीम ने मामले की जांच कराई जिसमें शिकायत को सत्य पाया गया. जिसके बाद निगरानी विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया गया और आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में धावा बोला गया.

वहीं निगरानी की टीम ने रिश्वत में 20 हज़ार रुपये लेते लिपिक संजय कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावे निगरानी की टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दो अन्य कर्मी संजय कुमार और अशोक कुमार को भी पूछताछ के लिए अपने साथ पटना ले गई है.

You might also like

Comments are closed.