Abhi Bharat

सीवान के महाराजगंज में लगने वाले उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले की तैयारी पूरी

कामाख्या नारायण सिंह
सीवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल में लगने वाले उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले की तैयारी अन्तिम चरण में है. मेले को लेकर पुरे महाराजगंज अनुमंडल के लोगों में खासा उतसाह देखने को मिल रहा रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा भी मेले के लिए व्यापक इन्तेजाम किये जा रहे हैं. मौनिया बाबा मेले स्थान पर मीना बाजार ,लकडी की दुकान ,विभिन्न प्रकार की झूले, मिठाई की दूकान सजने लगी है

बता दे कि इस मेले में काफी दुर दराज से व्यवसायी अपनी दुकाने लगाने आते हैं. मौनिया बाबा मेले का आयोजन सन 1923 से भादो माह के चतुर्थ दर्शी के दिन प्रत्येक वर्ष होता है. पहले मौनिया बाबा मेला स्थान पर पूजा अर्चना करने के बाद विभिन्न जगहों पर भगवान महावीर की पूजा अर्चना की जाती है. फिर शहर में जगह-जगह प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है. लोग मौनिया बाबा स्थान बने मिटी के लेप को अपने सिर पर लगाते हैं. 12 बजे रात के बाद शहर के विभिन्न मुहल्ले से अखाड़ा निकाला जाता है. फिर दुसरे दिन दोपहर दो बजे से शहर से लेकर महाराजगंज दारौदा प्रखंड से 23 आखडों निकाले जाते है. जिसमें हाथी, धोडा ,ऊट सहित लोग अपने अपने हाथों में लाठी, डंडा, तलवार लेकर जय हो जय हो उदधोष के साथ शहर की परिक्रमा करते हुये मौनिया बाबा मेला स्थान पर पहुंचते है.

मेले को शांतिपूर्वक सम्पादित कराने के लिये दो दिनों तक जिला से लेकर अनुमण्डल प्रशासन के सभी पदाधिकारी मुस्तैद रहते है.शहर के विभिन्न चौक चौराहे से लेकर विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहते है. घोड़सवार पुलिस बल, महिला पुलिस बल सहित जिले के सभी थाने के  थानाध्यक्ष मुस्तैद रहते हैं. सांसद, विधायक ,डीएम, एसपी भी राजेन्द्र चौक स्थित मेला नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहते है. वहीं इसबार शहर के राजेन्द्र चौक, नखास चौक, फुलेना शहीद स्मारक, मौनिया बाबा मेला स्थान पर नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.