पाकुड़ : गोलीबारी के दो आरोपी गिरफ्तार
मक़सूद आलम
पाकुड़ के मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के चेंगाडांगा कच्ची सड़क पर ट्रक कारोबारी के साथ तीन लोगों द्वारा सर पर गोलीकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. घटना में शामिल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदयनारायण पुर गांव के लुत्फुल सेख के पुत्र रौनी सेख एवं साकरघाट गांव के नूर सेख के पुत्र सद्दाम सेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस कप्तान राजीव रंजन सिंह ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि बीते 14 सितंबर को मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के चेंगाडांगा गांव के कच्ची सड़क पर रात्रि साढ़े 11 बजे डालिम सेख के सर पर रौनी सेख द्वारा गोली मारी थी. जिससे डालिम सेख बुरी तरह जख्मी हो गया था. जिसे बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. डालिम सेख द्वारा पुलिस को दिए बयान बताया गया कि घटना की रात्रि में रौनी सेख ने फोन कर बुलाया था. सद्दाम सेख एवं रौनी सेख साथ मिलकर भोजन भी किया. उसी दौरान पूर्व में बकाया राशि को लेकर कहासुनी हो गई. इसपर रौनी सेख ने गोली चलाकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पीड़ित के बयान पर रौनी सेख, सद्दाम सेख एवं विशु सेख के खिलाफ भादवि की धारा 341,307 एवं 34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.
एसपी ने बताया कि रौनी सेख एवं सद्दाम सेख को गिरफ्तार किया गया है. वहीं विशु सेख की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटना स्थल से पीड़ित का जेन कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया.
Comments are closed.