Abhi Bharat

चाईबासा : खबर का हुआ असर, सड़क व इलाज के अभाव में नवजात की मौत मामले में जांच को पहुंची एसडीओ

संतोष वर्मा

चाईबासा के तोडांगहातु पंचायत अंतर्गत टोला पापरीसाई में सड़क के अभाव में सही इलाज नही मिल पाने के कारण हुए नवजात शिशु की मौत की खबर www.abhibharat.com में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन गंभीर हो गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी स्मृृता कुमारी ने स्वंय टोला पापरीसाई पहुँच कर मामले की जाँच की.

एसडीओ स्मृृता कुमारी नें पीड़िता के पति सुदर्शन लागुरी से मामले कि जानकारी ली. पुछताछ में यह बात सामने आयी कि उक्त टोला में आने के लिए किसी प्रकार का साधन नही है. टोला से जगन्नाथपुर-जैंतगढ़ मुख्य सड़क कि दुरी लगभग 850 मीटर है. खेत के बने कच्चा नाला के मेंढ़ से टोलावासी आवाजाही करते है. बारीश के समय यह मेढ़ चलने लायक नही रहता है. एसडीओ स्मृृता कुमारी नें तोडांगहातु पंचायत कि मुखीया रोयवारी लागुरी व पंचायत सचिव कादो मांझी को कड़ी फटकार लगायी, तथा दो दिनो के अन्दर पापरीसाई में सड़क बनाने के लिए प्राक्कलन बनाकर जमा करने को कहा.

इसे भी पढ़ें :- चाईबासा : सड़क नहीं होने के कारण नहीं पहुंचती है गांव में ममता, वाहन व 108 नंबर की एबुंलेंस, महिला ने घर में ही दिया शिशु को जन्म, इलाज के अभाव में बच्चे की हुई मौत

https://abhibharat.com/37968/apna-jharkhand-chaibasa-mamta-vehicle-and-ambulance-of-108-number-does-not-reach-the-village-due-to-lack-of-road-woman-gave-birth-to-newborn-baby-in-her-home-child-died-due-to-lack-of-treatment/

वहीं प्रखण्ड कार्यालय के जेई व अन्य पदाधिकारी जाकर पगडंडी पर रास्ता बनाने को लेकर नापी की गई है. मामले की जांच प्रतिवेदन अनुमंडल कार्यालय से जिला को भेजी जा रही है.

क्या है मामला

तोडांगहातु पंचायत अंतर्गत टोला पापरीसाई में शनिवार कि रात सुदर्शन लागुरी की पत्नी अनिता तांती करीब नौ बजे से दर्द से कराह रही थी और प्रसव कराने के लिए तड़प रही थी. गांव के लोगों नें कहा की पहले किसी तरह खेत से गाड़ी आया करता था. लेकिन अब उस खेत में नाला काट कर बना दिया है जिस कराण 108 एबुलेंस या ममता वाहन नहीं आ सकती है. एंबुलेस नहीं आने के कारण ही एक माह पूर्व सुदर्शन लागुरी के घर के बगल में घर में प्रसव हुआ और बच्चे की मौत हो गई थी. साथ ही बरसात होने के कारण गाड़ी जाना भी संभव नहीं है. रास्ता नहीं होने के कारण अंततः सुदर्शन लागुरी की पत्नी ने रात्री को करीब दो बजे शिशु को जन्म दिया. लेकिन जन्म देने के कुछ ही समय बाद बच्चे की मौत हो गई.

You might also like

Comments are closed.