बेगूसराय में ग्रामीणों ने हथियार के साथ दो संदिग्धों को पकड़ पुलिस के हवाले किया
नूर आलम
बेगूसराय में शुक्रवार को ग्रामीणों ने शक के आधार पर दो अपराधियों को धर दबोचा और उनकी जमकर पिटाई कर डाली. घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के अमरौर किरतपुर गांव की है. अपराधियों के पास दो देसी कट्टा और नौ जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
बताया जाता है कि शुक्रवार को सिंघौल थाना के अमरौर किरतपुर गांव में ग्रामीणों ने दो संदिग्ध युवको को देखा. ग्रामीणों ने जब दोनों से पूछताछ करने की कोशिश की तो दोनों ग्रामीणों से उलझ पड़े. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ उनकी जमकर पिटायी कर डाली और फिर पुलिस को सूचित कर मौके पर पहुंची सिंघौल थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
इस संदर्भ में सिधौल ओपी के अध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि दो बदमाश हथियार के साथ पकड़े गये हैं जिसे आपके यहां सुपुर्द करना है. जब घटनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने दो बदमाश के साथ दो कट्ठा और नौ जिंदा कारतूस के साथ मुझे सुपुर्द किया. इसकी सूचना हमने वरीय अधिकारी को दी. एएसपी राजेश कुमार के द्वारा दोनों बदमाश से पूछताछ की गई तो दोनों ने हथियार और गोली रखने की बात स्वीकार की. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक बदमाश का नाम प्रिंस कुमार पेसर फूलचंद राय जो चकिया ओपी थाना क्षेत्र का है वहीं दूसरा बदमाश विवेकानंद कुमार पेसर नंद किशोर कुंमर साकिम बिनोदपुर सिधौल क्षेत्र का निवासी है.
Comments are closed.