Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक में सात निश्चय योजना का मामला गरमाया, योजना को जल्द पूर्ण करने पर सभी ने दिया जोड़

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज नगर पंचायत में आयोजित बोर्ड की बैठक में सोमवार को नगर पंचायत के सभागार में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष मंजू देवी ने की. वही नगर कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह समेत सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे. बैठक में सात निश्चय योजनाके तहत हर घर नल जल योजना एवं पूर्व में स्वीकृत किए गए विकास कार्यो की समीक्षा व नये कार्यो के स्वीकृति आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.

बैठक में वार्ड पार्षदो ने एक स्वर में बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चित योजना एवं हर घर नल जल योजना जल्द से जल्द पूर्ण कराने की बात कही. वहीं नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद मनोज कुमार ने अपने वार्ड में सात निश्चय योजना में हुए कार्यो पर आपत्ति दर्ज करायी तो वार्ड संख्या 2 के वार्ड पार्षद अंकज कुमार ने नल जल को पूर्ण नहीं होने की बात कही.

बैठक में वार्ड संख्या 3 के वार्ड पार्षद गुडिया देवी, वार्ड संख्या 4 के वार्ड पार्षद नजमा खातुन, वार्ड संख्या 5 के वार्ड पार्षद राजकुमारी देवी, वार्ड संख्या 6 के वार्ड पार्षद रंजू देवी, वार्ड संख्या 8 के वार्ड पार्षद ईश्वर पाण्डेय, वार्ड संख्या 9 के वार्ड पार्षद आसमां खातुन, वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद मनोज कुमार, वार्ड संख्या 11 के वार्ड पार्षद रंजू मिश्रा, वार्ड संख्या 12 के सोहन चौधरी एवं 14 के सेराज आलम उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.