बेगूसराय में ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर किया हंगामा
नूर आलम
बेगूसराय के नावकोठी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय छतौना में शुक्रवार को ग्रामीणों ने ताला जड़ जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने विद्यालय की गिरती विधि व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था से आक्रोशित होकर ताला जड़ा और हंगामा किया.
बता दे कि शुक्रवार को विद्यालय में शिक्षा समिति गठन के लिए बैठक बुलाई गई थी. गठन के लिए आये समिति के पूर्व सदस्यो ने विद्यालय को प्राप्त राशि का लेखा जोखा की मांग की. सदस्यों ने बताया कि लेखा जोखा सही नहीं पाए गए. मिड डे मिल के चावल आदि में स्वच्छता का पालन नहीं किया जाता है. शौचालय की स्थिति बदतर थी. गंदगी का अंबार लगा हुआ है. खपरैल मकान ध्वस्त हो चुका है, इसमें बच्चों का पठन पाठन करवाया जाता है. यह कभी भी ध्वस्त होकर बड़ा अनहोनी हो सकती है. बताते चले कि पूर्व में भी यह विद्यालय विवादित रहा है. इसके पूर्व भी विद्यालय मैं ताला जड़ दिया गया था. विवाद के कारण पूर्व मे प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, सुमन कुमार, अवनिंद झा आदि ने उब कर अपना स्थानांतरण अन्यत्र करवा लिया. यह विद्यालय कभी शिक्षकों का आपसी विवाद तो, कभी ग्रामीणो के बीच विवाद को लेकर सुर्खियों मे रहा है. प्रशासनिक स्तर पर हस्तक्षेप की कमी रही है.
विद्यालय में ताला जड़ने वालों मे भूमि दाता पवन कुमार सिंह, पूर्व सरपंच शान्ति देवी, पूर्व मुखिया जयजयराम महतो, उपमुखिया गोरे लाल शर्मा, पप्पू शर्मा, भोला सिंह सहित दर्जनाधिक ग्रामीण थे. वहीं घटना के बाद देर शाम तक ताला नहीं खुला था और न ही कोई प्रशासनिक पदाधिकारी ही पहुँचे थे.
Comments are closed.