Abhi Bharat

चाईबासा : जगन्नाथपुर में पुलिस ने अवैध बालू लदा हाईवा किया जब्त

संतोष वर्मा

चाईबासा में पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत महथा के आदेशानुसार अवैध बालू के काला कारोबार पर लगाम कसने शुरू हो चुका है. ज़िले में लगभग सभी थानों में अवैध बालू के विरुद्ध करवाई करते हुए अवैध बालू लदे वाहनों की धड़ पकड लागातार जारी है. इसी क्रम में सोमवार की अहले सुबह जगन्नाथपुर पुलिस ने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक एवं अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर के संयुक्त नेतृत्व में थाना क्षेत्र के जैतगढ़ जगन्नाथपुर रोड में कुण्दरीजोड तेतडोपोसी गाँव के बीच में अवैध बालू लदे एक हाईवा को ज़ब्त किया.

बताया जाता है कि थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक हाईवा ट्रक अवैध रूप से बैतरणी नदी बारला से बालू उठाकर जैंतगढ़ के रास्ते जगन्नाथपुर जा रहा है. इस सूचना की जानकारी थाना प्रभारी मोदक द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी स्मृता कुमारी को दी गई. अनुमण्डल पदाधिकारी स्मृता कुमारी द्वारा इस सूचना पर संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक एवं जगन्नाथपुर अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर के संयुक्त नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया तथा टीम को सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक करवाई करने हेतु जैंतगढ़ के रास्ते भेजा गया.

वहीं थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी जगन्नाथपुर के द्वारा कुण्दरीजोड तेतडोपोसी के बीच बालू लदा एक हाईवा नम्बर JH05BD 8944 को जब्त किया गया तथा अवैध बालू लदे होने के कारण हाईवा ट्रक के चालक और मालिक पर कांड दर्ज किया गया. हालांकि मौके से चालक के द्वारा हाईवा ट्रक को छोड़कर भाग जाने के कारण समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है. अंचलाधिकारी तृप्ति कुजूर ने कहा कि माननीय एनजीटी के दिशा निर्देश पर बालू उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन पूर्णतः रोक है.

थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध बालू लदा हाईवा ट्रक के पास बालू संबंधी कोई बैध कागजात नही था, इसलिए हाईवा ट्रक के चालक और मालिक पर कांड दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अवैध बालू के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहेगा. छापामारी टीम में अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर, थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, सअनि उमेश प्रसाद, आरक्षी मगत सोरेन, संतोष उराँव, लखन हांसदा चालक हवलदार कृष्णमोहन ठाकुर आदि शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.