चाईबासा : प्राचार्य की प्रताड़ना से तंग आकर सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा ने की आत्महत्या
संतोष वर्मा
चाईबासा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य सह फादर की प्रताड़ना से तंग आकर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली.
बताया जाता है कि छात्रा ने संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य के मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है. मृतका संत जेवियर्स स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा थी जिसका नाम ज्योति बारी था. स्कूल के प्राचार्य द्वारा जबरन स्कूल बैग छीन लेने से दुखी थी छात्रा. वही मृतक छात्रा के पिता गिरिडीह में आईआरबी में एएसआई और बड़ी बहन चाईबासा में सहायक पुलिस पद पर कार्यरत है. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामला मुफस्सिल थाना के पाताहातू गांव की है. इधर मृतक की बहन ने बताया कि मृतक छात्रा आये दीन की तरह शुक्रवार को भी स्कूल गई थी, लेकिन उसके पैर में काफी दर्द होने के कारण छात्रा देर से स्कूल पहुंची. लेकिन दर्द से परेशान मृतक छात्रा को सिक रूम में बैठाया गया और उसे दवा दी गई. स्कूल छुट्टी होने के बाद मृतक छात्रा की बड़ी बहन स्कुल पहुंची लेने के लिए मृतक छात्रा ना सिक रूम में थी और नही ही विद्यालय में.
वहीं बाद में छात्रा जब घर गई तो अपनी बहन को इतना बताया कि स्कुल के फादर की प्रताड़ना से काफी तंग आ गई हूं और मैं बर्दाशत नहीं कर सकती. लेकिन किस तरह के प्रताड़ना से परेशान ही बात नहीं बताई. इसके बाद रात में अपने घर में ही उक्त छात्रा ने पंखे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जब सुबह मृतका की मां ज्योती के कमरे में गई तो देखी की ज्योती ने आत्महत्या कर ली है.
Comments are closed.