Abhi Bharat

बेगूसराय : हिन्दू-मुस्लिम मिलकर बनाते हैं ताजिया, हिन्दू के नाम से चल रहा है लाईसेंस

नूर आलम

बेगूसराय के मंसूरचक स्थित गुरदासपुर गांव में साम्प्रदायिक एकता की मिसाल देखने को मिलती है. जहां हिन्दू-मुस्लिम मिलकर मुहर्रम मनाते हैं और ताजिया का लाइसेंस एक हिन्दू के नाम से है.

ताजिया के लाईसेंसधारी पंकज कुमार महतो बताते है कि यहां हमलोग सभी एक साथ मिलकर हर त्योहार को मनाते है. उन्होंने कहा पहले बालगोविन्द महतो के नाम से ताजिया का लाईसेंस था जब वे  मर गए तो उसके बाद चचेरा पोता विशुनदेव महतो के नाम से लाईसेंस बनने लगा. फिर विशुनदेव महतो शरीर से पूरी तरह अस्वस्थ हो गए तो उन्होंने अपने भतीजा पंकज कुमार का नाम अधिकृत किया और उसी के नाम से दो साल से लाईसेंस चल रहा है.

पंकज ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि हमारे पूर्वजो ने वर्षों से समाजिक समरसता बनाए रखने में अपनी महथी भूमिका निभा कर हिन्दू-मुस्लिम, सीख-इसाई आपस में हैं भाई-भाई का संदेश दिया है, जिसे कदापि नहीं भूलाया जा सकता है.

You might also like

Comments are closed.