सीवान : बेपटरी हुई मालगाड़ी, ट्रेन के चार पहिये पटरी से उतरें
एन के भोलू
सीवान में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. घटना सीवान-फुलवरिया रेलखंड के कचहरी स्टेशन के समीप की है. ट्रेन के चार पहिए पटरी से उतर गए. जिससे छपरा-गोरखपुर मार्ग बाधित हो गया. जिसका कई ट्रेनों पर भी असर पड़ा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी वहां पहुंच गए.
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 3 बजे सीवान-कचहरी स्टेशन रेलखंड जंक्शन से कुछ ही दूरी पर लाइन नंबर 05 से BCN/HL अनलोड होकर अमलोरी-सरसड़ की तरफ जा रही मालगाड़ी बे पटरी हो गई. प्वाइंट संख्या 202 पर इंजन से तीसरा वैगन संख्या 33121564564 के आगे के चार पहिए पटरी से उतर गए. इस कारण मेनलाइन बाधित हो गयी.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच ट्रेन को पटरी पर करने की जुगत में लग गए. मालगाड़ी के बेपटरी होने से रुट की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
Comments are closed.