Abhi Bharat

सीवान : नए मोटर व्हैकिल्स एक्ट की पुलिसकर्मी खुलेआम उड़ा रहे हैं धज्जियां, बिना हेलमेट लगाए कर रहे हैं बाइक राइडिंग

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/24I5HbJPfDQ

सीवान में नए मोटर व्हैकिल्स एक्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है और ऐसी जुर्रत किसी आम आदमी के बजाय खुद पुलिसकर्मी कर रहे हैं. जिसका प्रमाण शुक्रवार को शहर की अति व्यस्तम सड़क दरबार सिनेमा-जेपी चौक पर देखने को मिला, जहां एक पुलिस जवान बिना हेलमेट लगाए आराम से बाइक राइडिंग करते दिखा.

बता दें कि लोगों से नए मोटर व्हैकिल्स एक्ट के तहत हेलमेट आदि की जांच करने के लिए ड्यूटी पर लगे सीवान ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने तो अपने सर पर हेलमेट लगा लिया है. लेकिन सीवान पुलिस नए मोटर व्हैकिल्स एक्ट को कुछ नहीं समझती है. शुक्रवार को सीवान पुलिस के एक जवान अपने कंधे पर राइफल को टांग आराम से बाइक की सवारी शहर की मुख्य सड़क पर करते देखा गया.

वहीं मीडियाकर्मियों द्वारा बगैर हेलमेट के बाइक राइडिंग कर रहे जब इस पुलिसकर्मी की तस्वीर और वीडियो कैमरे में ली जाने लगी तो पुलिस के यह जवान रुक कर पहले मीडिया कर्मियों को भड़काने की जुगत में लग गया. उसने मीडियाकर्मियों को अपना पुलिसिया रौब दिखाते हुए यह भी कहा कि मैं सिर पर पुलिस की टोपी लगाया हूं जिस कारण हेलमेट नहीं लगा सकता. लेकिन मीडियाकर्मियों ने जब ट्रैफिक नियम का हवाला देते हुए कहा कि यह आपके लिए ही हानिकारक है, तब उन्होंने कहा कि वह कल से हेलमेट लगाकर बाइक राइडिंग करेंगे.

बहरहाल, अब देखना होगा कि सीवान पुलिस जवान के इस वीडियो के सामने आने के बाद भद्द पिटती सीवान पुलिस के वरीय अधिकारी कोई कार्रवाई करते हैं या हाथ पर हाथ धरे बैठे रह जाएंगे.

You might also like

Comments are closed.