नवादा : एक हीं परिवार की तीन लड़कियां लापता, शिक्षक दिवस पर कोचिंग में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने निकली थी घर से
सन्नी भगत
नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित वार्ड नम्बर 4 की रहने वाली एक ही परिवार की तीन लड़कियां गुरुवार क़ो शिक्षक दिवस पर कोचिंग में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने निकली. वहीं तीनों के अचानक से गायब हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.
बताते चलें कि हिसुआ नगर पंचायत क़े मेन रोड स्थित वार्ड नम्बर 4 निवासी लखन विश्वकर्मा ने हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई हैं कि उनके परिवार क़े तीन लड़कियां सुबह से अचानक लापता है. उन्होंने लिखित आवेदन में कहा है कि उनकी दो भतीजी आरती कुमारी उम्र 18 वर्ष पिता प्रहलाद विश्वकर्मा एवं दूसरी राखी कुमारी 18 वर्ष पिता मदन विश्वकर्मा एवं उनकी नतिनी मुस्कान कुमारी उम्र 18 वर्ष पिता सुनील विश्वकर्मा घर जमुई है, तीनों लड़कियां घर में हीं एक साथ रहती थी. गुरुवार को तीनों शिक्षक दिवस पर अपने कोचिंग में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने घर से निकली थीं, लेकिन वापस घर नहीं लौटी.
परिजनो ने बताया कि दोनों भतीजी हिसुआ क़े टीएस कॉलेज की छात्रा है जबकि नतिनी हिसुआ स्थित प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की छात्रा है. वहीं इस घटना क़े बाद हिसुआ नगर व आसपास के इलाक़े में सनसनी फैल गई. परिजन सहेलियों एवं शिक्षण संस्थानों में पता लगाने में जुट गए है. हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि तीन छात्राओं की गुमशुदगी की लिखित आवेदन हिसुआ थाने क़ो दिया गया हम लड़कियों की बरामदगी क़े लिए प्रयास जारी हैं.
Comments are closed.