Abhi Bharat

नालंदा : आईएएस अधिकारी बता थाने में रौब झाड़ रहा युवक गिरफ़्तार, जाँच में निकला फर्जी

प्रणय राज

नालंदा के बेन थाना पुलिस ने मंगलवार को एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया शातिर युवक छपरा जिला के एकमा थाना क्षेत्र निवासी कुमार अभिषेक है.

बेन थाना में आकर युवक खुद को 2015 बैच का आईएएस अधिकारी बताते हुए पुलिस कर्मियों पर रौब झाड़ रहा था. संदेह होने पर पुलिस ने उसके आई कार्ड की जांच की तो वह फर्जी पाया गया. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नकली आईएएस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि खेदु बिगहा गांव में एक बीएड कॉलेज है. जहां युवक का कुछ लेनदेन विवाद चल रहा था। उसी विवाद में वह थाना आकर रौब झाड़ने लगा.

वहीं एसपी नीलेश कुमार ने बताया कि युवक खुद को आईएएस बताते हुए पुलिस पदाधिकारी पर अपने पक्ष में काम करने का दबाव बना रहा था. जांचोपरांत उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बेन थाने में युवक पर सुसंगत धरा के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

You might also like

Comments are closed.