Abhi Bharat

मुंगेर : बैंक से रुपये निकाल घर जा रहे साइकिल सवार के 70 हजार रुपये से भरे झोले को लेकर बाइक सवार उचक्के फरार

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/geXqqrK5i1E

मुगेंर में असरगंज थाना क्षेत्र के धान गोला समीप स्थित एसबीआई बैंक के पास अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति से 70 हजार रुपये छीन लिया और फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी और स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. आरोपी की पहचान को लेकर पुलिस बैंक परिसर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी है.

बताया जाता है कि असरगंज एसबीआई से 70 हजार रुपये निकासी कर संजय कुमार शर्मा जैसे ही बैंक से बाहर निकले. पहले से घात लगाये छिनतई गिरोह के लोगों ने उसका पीछा करना शुरु कर दिया. अपने साइकिल में टंगे थैले में पैसे को रखकर संजय शर्मा बैंक से घर की ओर निकले. रास्ते मे वे साइकिल में हवा भरने को उतरे तभी एक सफेद अपाचे पर सवार दो युवक तेजी से आकर उसके साइकिल में टंगा थैला लेकर फरार हो गये. जिसमें उन्होंने बैंक से निकाले गये रुपये को रखा था. भाग रहे स्नेचर को पकड़ने के लिए पीड़ित ने लोगों से चिल्ला कर काफी मदद मांगी. लेकिन तब तक स्नेचर गिरोह के दोनो सदस्य लोगों की आंखो से ओझल हो गये.

वहीं घटना के बाद पीड़ित संजय शर्मा ने इसकी जानकारी स्थानीय असरगंज थाना और बैंक प्रबंधक को दी. घटना की सुचना मिलते ही डीएसपी रमेश कुमार दलबल के साथ असरगंज स्थित एसबीआई शाखा पहुंचे. डीएसपी ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. लेकिन दोनों में से कोई भी अपराधी बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जद में नही आया है. लेकिन स्थानीय लोगों की दीवारों में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक सफेद अपाचे बाईक दिखी है. साथ ही हेलमेट पहने दो लड़के तेजी से सुलतानगंज की ओर भाग रहे है. पीड़ित व्यक्ति संजय शर्मा ने मामले के बाबत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसकी जांच में पुलिस जुट गयी है.

You might also like

Comments are closed.