मोतिहारी : केसरिया थाने के हाजत से दो शातिर हुए फरार, एक को पुलिस ने पकड़ा दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
एम के सिंह
मोतिहारी से बड़ी खबर है. जहां केसरिया थाने के हाजत में बंद दो शातिर अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. यह घटना शुक्रवार की देर रात्रि की बताई जाती है. इस घटना की जानकारी सार्वजनिक होते ही पूर्वी चंपारण के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई. हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए केसरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने फरार दोनों अपराधियों में से एक सोनू कुमार को छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया है. जबकि शातिर अपराधी शाहिल राज उर्फ गोलू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. दोनों शातिर केसरिया थाने के गवन्द्री गांव के रहने वाले बताए जाते हैं. फरार अपराधी शाहिल राज उर्फ गोलू कुछ दिन पहले उतराखंड के नैनीताल जेल से छूटा था. उस पर लूट एवं छिनतई के कई मामले दर्ज हैं.
घटना के संबंध में मिल रही जानकारी के अनुसार कल केसरिया पुलिस ने यहां के महोत्सव स्थल से लूट की योजना बनाते चार अपराधियों को हथियार एवं चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया था. अपराधियों के पकड़े जाने की जानकारी कल जिले के पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने पत्रकारों को भी दी थी. गिरफ्तार अपराधियों को केसरिया थाना के हाजत में रखा गया था. थाना हाजत से अपराधियों के फरार होने की सूचना पाकर चकिया के डीएसपी शैलेंद्र कुमार केसरिया थाना पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. डीएसपी ने केसरिया थाने के हाजत का भी निरीक्षण किया. उन्होंने हाजत की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश भी थानाध्यक्ष को दिया. डीएसपी लगातार केसरिया थाने पर कैंप कर रहे हैं.
बहरहाल, थाना हाजत से दो अपराधियों के फरार होने की इस घटना ने हाजत की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. यहां सबसे बड़ा प्रश्न यह उठ रहा है कि जब रात्रि में थाने के ओडी पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त चौकीदार एवं रात्रि प्रहरी अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात थे तो आखिर अपराधी इतनी आसानी से थाना हाजत से कैसे फरार हो गये.
Comments are closed.