Abhi Bharat

चाईबासा : जगन्नाथपुर पुलिस के प्रयास से कोलकाता से मिली नाबालिग बहने

संतोष वर्मा

चाईबासा में पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत माहथा के आदेश एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर प्रदीप उराँव के दिशा निर्देश पर जगन्नाथपुर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को कोलकाता से बरामद किया है.

ज्ञात हो कि जगन्नाथपुर थानांतर्गत ग्राम तोडांगहातु के निवासी सुशील दिग्गी करीब 12 वर्षो से कोलकाता में रहकर मजदूरी का काम करता था. काम करने के दौरान उसकी शादी हो गई तथा सात बच्चे भी हुए. सुशील दिग्गी अपनी पत्नी के साथ प्रतिवर्ष जुलाई महीने में अपना घर तोडांगहातु आता था था तथा दो तीन महीने रहकर फिर कोलकाता चला जाता था. वर्ष 2018 में सुशील दिग्गी जब अपनी पत्नी के साथ घर आया तो अपनी दोनों बड़ी बेटियों को कोलकाता में छोड़कर चला आया. दोनो लड़की को कोलकाता में छोड़ने की बात गाँव मे चर्चा का विषय बन गई. जब इसकी जानकारी गाँव के समाजसेवी महिला सुमन लागुरी को हुई तो उन्होंने सुशील दिग्गी और उसकी पत्नी से दोनो बच्चियो के बारे पूछताछ की. पूछताछ करने के पश्चात पति-पत्नी डर गए और सुशील दिग्गी अपने पाँच बच्चो को घर मे ही छोड़कर अपनी पत्नी के साथ गाँव से भाग गया. तब समजसेवी महिला सुमन लागुरी ने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को लिखित आवेदन देकर दोनो बच्चियों को कोलकाता में काम करवाने के संबंध में थाना में कांड दर्ज करवाई.

थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि कांड दर्ज होने के पश्चात अनुसंधान के क्रम में जगन्नाथपुर पुलिस ने सुशील दिग्गी, उसकी पत्नी एवं उसकी बड़ी बेटी 10 वर्ष को बरामद कर लिया तथा माननीय न्यायालय एवं सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत कर परिवार को सौप दिया. अब दूसरी लड़की उम्र 07 वर्ष को भी पुलिस ने बरामद कर न्यायालय एवं सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया तथा आदेशानुसार घरवालों को सुपुर्द कर दिया.

You might also like

Comments are closed.