चाईबासा : फर्जी चालान पर ले जा रहे लाखों के आयरन ओर से लदे दो ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा

संतोष वर्मा
चाईबासा पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा को मिली गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा से क्योंझर जिला से अवैध आयरन के कुछ वाहनों द्वारा चाईबासा होते हुए ले जाते हैं. इसकी सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा द्वारा निर्देश किया गया कि माइनिंग इंस्पेक्टर विश्वनाथ उरांव चाईबासा एवं प्रदीप उरांव व थाना प्रभारी हाटगम्हरिया के द्वारा आवश्यक कार्रवाई हेतु माइनिंग इंस्पेक्टर विश्वनाथ उरांव के नेतृत्व में जगन्नाथपुर व हाटगम्हरिया थाना की पुलिस ने बीते गुरूवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए बलांडिया चौक से अवैध लौह अयस्क लदे दो ट्रकों को जब्त किया है. दो ट्रकों के चालक व उनके मालिकों के खिलाफ हाटगम्हरिया थाना में खान निरीक्षक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जबकि दोनों चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
इस संबंध में जगन्नाथपुर के एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि ओड़िशा के क्योंझर जिले से ट्रकों से अवैध लौह अयस्क लादकर चाईबासा होते हुये ले जा रहा है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर चाईबासा के खान निरीक्षक विश्वनाथ उरांव के नेतृत्व में मैं और हाटगम्हरिया थाना प्रभारी विजय प्रसाद सिंह ने हाटगम्हरिया थाना के बलांडिया मोड़ पर वाहनों की चेकिंग चलाई. इस दौरान ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 37-6135 तथा ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 33सी-1567 के चालान खान निरीक्षक द्वारा जांच की गई तो चालान जाली पाए गये. एसडीपीओ के अनुसार दोनों ट्रकों के चालकों ने पूछताथ में स्वीकार किया कि उनके ट्रक में लदा लौह अयस्क अवैध है. ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 37-6135 के चालक टुनटुन कुमार उर्फ चंदन (25) बिहार के नालंदा जिले के सरकोरा थाना के सरकोरा का निवासी है. जबकि इसका ट्रक मालिक मो तौकिर अजहर है. जो आसनसोल के वर्द्धमान जिले के कुलटा थाना अंतर्गत किशनगढ़ का रहने वाला है. वहीं ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 33सी-1567 के चालक संतोष यादव (23) पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले के थाना कुल्टी आसनसोल के बैजडीह चर्च रोड यादव धौड़ा का निवासी है. जबकि ट्रक मालिक मो गफ्फार है.
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार चालकों को जेल भेजा जा चुका है. बाकी अभियुक्तों की भी जल्द गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा. छापामारी टीम में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक भी शामिल थे.
Comments are closed.