सीवान : महाराजगंज नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से लोगों में जगी आस, शहर की समस्याओं से होगा अब निजात
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंजू देवी व उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह के जीत पर नगर वासियो में एक बार फिर से शहर में रूके विकास होने की आकांक्षाओं का आकार बढ़ने लगा हैं. शहर के लोगों में बढ़ रहें जनस्याओं को दूर व नये तरह से शहर के विकास होने को लेकर एक उम्मीद किरण जग चुकी है.
बता दें कि नपं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने जिस तरह से जीत के बाद शहर की हर छोटी बड़ी समस्याओं से निजात दिलाने के दावें किए, जिससे विकास की आस होना लाजमी भी है. बहरहाल, अब तो यह आने वाले समय ही बताएगा कि किए गए वायदे कितना सही साबित होता है और कितना गलत.
गौरतलब है कि महाराजगंज के प्रत्येक वार्ड में कुछ ना कुछ ऐसी मौलिक समस्यायें हैं जिनका उन्हे नगर पंचायत के स्तर पर निदान करना होगा. कहीं नाला तो कहीं सडक और कहीं जल जमाव की तसवीर नगर पंचायत की नियति बन गयी है. थोडी सी बारिश ही शहर को नारकीय बना देती है, और तो और राजेन्द्र चौक से लेकर थाना स्थल तक शहर के मुख्य मार्ग बरसात के मौसम में झील की तरह दिखता है. हर चौक चौराहे पर कीचड़मय हो जाते हैं जिसपर लोगों को चलना भी दुर्लभ हो जाता है. कहीं-कहीं सडक के बगल में नाले हैं भी तो जाम हैं. जलनिकासी का मास्टर प्लान ठंडे बस्ते में आराम कर रहा है। नल-जल योजना लूट-खसोट के परवान चढ़ा है. प्रधानमंत्री अवास योजना में लाभुको से उगाही योजना का लाभ हकदारों को न देकर अमीर व पुंजीपतियो के सर चढ रहा है. ऐसे कई प्रमुख समस्याएँ व चुनौतियों से नये नगर अध्यक्ष को जूझना होगा.
Comments are closed.