Abhi Bharat

सहरसा : सामूहिक शादी समारोह आयोजित, एक साथ 50 जोड़ों की हुई शादी

गुलशन कुमार

https://youtu.be/glvLvNoAJpA

सहरसा के सलखुआ प्रखंड के फेनसाहा गांव में बरकत फाउंडेशन के द्वारा सामूहिक शादी समारोह का आयोजन किया गया. जिसका शुभारम्भ खगड़िया सांसद चौधरी मेहबूब अली कैसर ने फीता काटकर किया. वहीं इस कार्यक्रम में सिमरी बख्तियारपुर, बनमा इटहरी, सलखुआ, सौरबाजार और महिषी प्रखण्ड सहित जिले के 50 जोड़ी लड़के-लड़कियों की शादी इस्लाम धर्म के अनुसार कराई गई.

वहीं चौधरी मेहबूब अली कैसर ने सामूहिक शादी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि बरकत फाउंडेशन ने सामूहिक शादी का जो आयोजन किया है ये बहुत ही अच्छी बात है. गरीब मजदुर तबके के लोगों की बेटे-बेटियों की शादियों में काफी फायनांसियाल कठिनाइयां आती है. इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए बड़े पैमाने पर बरकत फाउंडेशन के द्वारा पचास जोड़ी की शादियां कराई गई है. उससे सोशल कार्यकर्ताओं के लिए एक अच्छा सन्देश है.

उन्होंने बरकत फाउंडेशन की इस कार्य को सराहते हुए कहा कि सभी लोगों को बरकत फाउडेशन से सिख लेनी चाहिए और ऐसे कार्यो में सभी को बढ़चढ़ भाग लेने की भी जरूरत है, ताकि समाज के गरीब मजदुर तबके के लोगों को सहयोग हो सके और अपने बेटे बेटियों की शादी आसानी से करवा सके.

You might also like

Comments are closed.