Abhi Bharat

दुमका : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आश्रम बालिका विद्यालय जामताड़ा का किया निरीक्षण

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपने चार दिवसीय संथाल परगना प्रमंडल दौरे के क्रम दुमका में कई कार्यक्रमों शिरकत करने के बाद बुधवार को आश्रम बालिका विद्यालय जामताड़ा का भ्रमण किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे राज्य की बालिकाएं विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने छात्राओं को उत्कृष्टता हासिल करने हेतु प्रोत्साहित किया. उन्होंने बच्चों को समय का सदुपयोग करने को कहा. उन्होंने कहा कि समय का सदुपयोग कर अपने जीवन में बेहतर बनायें. उन्होंने कहा कि आप जिस समाज से आते हैं, वह अभी भी सामाजिक व आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़ा है. ऐसे में आपका दायित्व है कि आप समाज के पिछड़ेपन को दूर करें. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास का द्वार है. सरकार द्वारा इस हेतु कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, आप उनका लाभ उठाएं. साथ ही विभिन्न योजनाओं से समाज को अवगत कराएं ताकि विकसित समाज की स्थापना हो सके.

राज्यपाल ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम बालिका विद्यालय जामताड़ा के भ्रमण के क्रम में विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्राओं से मुलाकात की, साथ ही पुस्तकालय, प्रयोगशाला में मौजूद उपकरणों, व्यायामशाला, छात्रावास, भोजनालय की जानकारी प्राप्त करने हेतु इसका निरीक्षण किया. उक्त अवसर पर उपायुक्त जामताड़ा, पुलिस अधीक्षक जामताड़ा समेत विभिन्न पदाधिकारीगण, शिक्षिकाएं एवं बालिकाएं मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.