Abhi Bharat

चाईबासा : जैतगढ़ में हाईवा चोरी करते एक युवक धराया, जगन्नाथपुर पुलिस ने भेजा जेल

संतोष वर्मा

चाईबासा के जगन्नाथपुर पुलिस ने हाईवा ट्रक की चोरी करने का प्रयास करते एक युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.

ज्ञात हो कि जगन्नाथपुर थानांतर्गत जैंतगढ़ में रविवार की शाम को हाईवा ट्रक चालक अपना हाईवा ट्रक नम्बर CG07CA 3008 को जैतगढ़ मँझगाव रोड में फाड़ी चौक में लगाकर शौचालय गया था. मौका देखकर एक व्यक्ति हाईवा ट्रक में चढ़कर ट्रक को चुराने के उद्देश्य से स्टार्ट कर लिया पर ट्रक को आगे नही ले जा पाया क्योंकि ट्रक बन्द हो जाने लगा. तब उस व्यक्ति ने हाईवा ट्रक में स्टार्ट कर गाड़ी में हवा बनाने लगा. तब तक ट्रक का स्टार्ट होने की आवाज़ सुनकर हाईवा ट्रक चालक रोको रोको की आवाज़ करते हुए दौड़ते हुए आया. चालक की आवाज़ सुनकर जैंतगढ़ आसपास के ग्रमीण, दुकानदार एवं रोड पर चल रहे लोगो ने दौड़कर हाईवा ट्रक स्टार्ट कर ट्रक लेकर भागने का प्रयास कर रहे हाईवा चोर को पकड़ लिया. चालक एवं ग्रामीणों के पूछताछ करने पर पकड़ाये चोर व्यक्ति ने अपना नाम कार्तिक गोप उर्फ आशीष गोप, उम्र18 वर्ष ग्राम जुरूडीह ज़िला क्योंझोर, उड़ीसा बताया.

पकड़ाये हाईवा चोर को ग्रामीणों ने जगन्नाथपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया तथा लिखित आवेदन देकर उचित करवाई करने की मांग की. वहीं जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने हाईवा ट्रक चालक के लिखित आवेदन के आधार पर थाना में अभियुक्त के विरुद्ध हाईवा ट्रक चुराने का प्रयास करने के संबंध में कांड दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया. थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि जनता की सक्रियता, जागरकता तथा सहयोग से ही चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है. जैंतगढ़ के ग्रामीणों की सक्रियता के कारण ही चोर आज हाईवा चोरी नही कर पाए.

You might also like

Comments are closed.