चाईबासा : 16 अगस्त से लापता 22 साल के युवक की जंगल में पेड़ से झूलती मिली लाश
संतोष वर्मा
चाईबासा के किरीबुरू में बीते 16 अगस्त से लापता 22 साल के एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी है.
बताया जाता है की कल शाम तक युवक ठीक ठाक था. लेकिन आज उसकी जंगल में एक पेड़ में फांसी से झूलती लाश मिली है. मृतक का नाम ऋषभ सिंह है और वह किरीबुरू चर्च हटिंग का रहने वाला था. ऋषभ की लाश घर से डेढ़ किलोमीटर दूर ओडिशा के बोलानी में बरामद की गयी है. बोलानी पुलिस ने ऋषभ की लाश बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक ऋषभ किरीबुरू के चर्च हाटिंग निवासी संतोष सिंह का बड़ा बेटा था. शुक्रवार 16 अगस्त के संध्या 5 बजे अचानक वह घर से कहीं निकल गया था. बहुत खोजबीन करने पर जब कुछ पता नही चला तो उसके माता-पिता ने किरीबुरू थाने में इसकी सूचना शनिवार को दी. जिसके बाद पुलिस संज्ञान लेते हुए खोजबीन में लग गयी. इसी दौरान उसके साथी ओर समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने अपने-अपने तरीके से बढ़ चढ़ कर उसकी खोज बिन शुरू की. शनिवार सुबह जंगली मशरूम की खोज में गए कुछ बच्चों ने शाम लगभग 5 बजे ऋषभ को जंगल मे बैठे हुए देखे जाने की बात कही. बच्चों ने बताया कि अचानक जंगल में उसे अकेला बैठा देख कर वे लोग डर कर भाग गए. घर लौटने पर बच्चों ने रविवार सुबह ऋषभ के घरवालों को यह जानकारी दी. जिसके बाद बच्चों की निशानदेही पर ऋषभ के पिता और उसके साथी उसकी खोज में निकल गए. घटना स्थल पहुंचे तो ऋषभ की लाश पेड़ से झूलता देख सब सन रह गए. ऋषभ की झूलती लाश के पैर से खून बह रहा था, और ऋषभ ने जिस रस्सी का प्रयोग फांसी लगाने के लिए किया वह टेंट में प्रयोग किये जाने वाला रस्सी थी और ऋषभ का पिता खुद एक टेंट संचालक हैं. ऋषभ की मौत किस परिस्थिति में क्यों और कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है. ऋषभ ने वाकई फांसी लगाकर आत्महत्या की है तो उसकी क्या वजह है यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
Comments are closed.