नालंदा : सर्पदंश से पीड़ित मरीज का सदर अस्पताल में परिजनों ने कराया झाड़फूंक
प्रणय राज
21वीं सदी में जहां हम आज मंगलयान और चंद्रयान के सहारे चंद्रमा पर जाने की बात कह रहे हैं. वही अंधविश्वास के जरिए हम मृत व्यक्ति को भी झाड़-फूंक के सहारे जीवित करने की बात कर रहे हैं.
ताजा मामला बिहारशरीफ सदर अस्पताल में देखने को मिला जहां सर्पदंश के एक व्यक्ति को इलाज के बावजूद भरोसा नहीं होने पर परिजन झाड़-फूंक का सहारा लेते हुए सदर अस्पताल में ही झाड़ फूंक करने लगें. हालांकि झाड़-फूंक से उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ.
पीड़ित युवक नूरसराय थाना इलाके के कखड़ा गाँव निवासी जयराम यादव है. परिजनों की माने तो खेत में घास काटने के दौरान यह घटना घटी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहले गांव के भगत के पास ले गए जहाँ उसकी तबियत और बिगड़ने लगी तबियत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सक ने इलाज शुरू किया. बावजूद इसके अस्पताल की बेड पर ही परिजन नीम की पत्तियों से झाड़ फूंक कराते दिखे.
Comments are closed.