मोतिहारी : केसरिया के नये थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दिया योगदान, अपराध पर कसेंगे नकेल
एम के सिंह
राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा दागी पुलिस पदाधिकारियों को इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद जिले के कई थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है. इसी कड़ी में मधुबन के थानेदार अमित कुमार को केसरिया का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. नये थानाध्यक्ष अमित कुमार ने आज केसरिया थानाध्यक्ष पद पर अपना योगदान दिया.
योगदान देने के बाद अमित कुमार ने अपने सहयोगी कनीय पुलिस पदाधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की. केसरिया थाना क्षेत्र की भौगोलिक बनावट की भी उन्होंने जानकारी ली. पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि केसरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि सूबे में लागू शराबबंदी की नीति का केसरिया थाना क्षेत्र में कड़ाई से पालन किया जाएगा. अमित कुमार ने कहा कि शराब माफिया किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे. वहीं उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों से बेहतर पुलिसिंग करने में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की “पुलिस पीपुल्स फ्रेंडली” की नीति को वे जनसहयोग से धरातल पर उतारने का काम करेंगे.
नये थानाध्यक्ष के योगदान के मौके पर दारोगा विक्रमादित्य सिंह, दारोगा अजीत कुमार गुप्ता, दारोगा बहादुर राय, दारोगा धीरेन्द्र कुमार, दारोगा लालसाहेब प्रसाद, एएसआई जीतेंद्र कुमार सिंह, एएसआई विनोद कुमार सिंह एवं एएसआई राजकुमार सहित सभी पुलिसकर्मी एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.