मुंगेर : हाई स्पीड बाइक की चाहत पूरी नहीं होने के कारण युवक ने खाया जहर

अमृतेश सिन्हा
मुंगेर में घर वालों द्वारा प्लसर बाइक नही खरीदने से नाराज एक युवक ने फेनाइल पी लिया. घटना कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कोर्णाक रोड़ की है.
बताया जाता है कि कोणार्क रोड निवासी विरजु साह के 18 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार ने मंगलवार की दोपहर प्लसर बाइक की जिद पुरी नहीं करने से नाराज होकर फेनाइल पी लिया. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सीय इलाज के बाद अंकुश को घर भेज दिया गया.
परिजनों ने बताया कि अंकुश नौंवी कक्षा में पढ़ता है तथा उसके पिता पूरबसराय में मसाले का एक दुकान चलाते हैं. अंकुश कई दिनों से घर वालों से प्लसर बाइक खरीद कर देने की मांग कर रहा था. आज सुबह से भी वह बाइक खरीदकर देने की जिद करने लगा. परिजनों द्वारा मना करने के बाद उसने घर में रखा फेनाइल पी लिया. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी.
Comments are closed.