मुंगेर : हर्षोल्लास मनी बकरीद, बारिश के कारण ईदगाह के बजाए मस्जिदों में पढ़ी गयी नमाज
अमृतेश सिन्हा
मुंगेर में सोमवार को समर्पण और बलिदान का त्योहार बकरीद जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बीती रात भारी बारिश के वजह जिला मुख्यालय के ईदगाह मैदान में बकरीद की नमाज अदा नहीं की गई. इसके बदले बकरीद की नमाज सभी स्थानीय मस्जिदों में अपने समयानुसार अदा की गई.
बकरीद और अंतीम सोमवारी को लेकरके जिले में सुरक्षा के व्यापक इन्तिजामत किये गए थे. करीब 500 पुलिस बल और 100 दंडाधिकारी की नियुक्त विभिन्न मस्जिदों और चौक-चौराहों की गई थी. सुरक्षा को ले डीएम और एसपी सुबहे से ही शहर और अतिसंवेदनशील जगहों के पर जाकर स्थित का जायजा लेने में जुटे हुए थे.
वहीं नमाज अदायगी कर मुसलमान भाईयों ने एक दूसरे से गले मिल बकरीद की मुबारकबाद दी और अल्लाह से अम्न चैन और शांति की कामना की.
Comments are closed.