सीवान : महाराजगंज में चुनाव की अधिसूचना से पहले ही नपं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए सियासत शुरू
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव लगने से रिक्त पड़े अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर जहाँ राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से औपचारिक रूप से चुनाव की अधिसूचना भी जारी नहीं हो पायी है तो वहीं आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा जोरो पर है.
चुनाव के संभावित ऐलान के बाद नपं के अगले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए 14 सदस्यीय पार्षदों में राजनीतिक सियासत की बिसात बिछने लगीं है. सुत्रो को माने तो एक तरफ जहाँ वार्ड पार्षद राजकुमारी देवी अध्यक्ष की कुर्सी गँवाने के बाद अपने खेमे से दुसरे वार्ड पार्षद को नपं अध्यक्ष के दावेदारी के लिए आगे कर बहुमत के लिए वार्ड पार्षदों से जोड़ तोड़ में लगी हैं तो वहीं दुसरे खेमे से अविश्वास प्रस्ताव लाकर वार्ड पार्षद मंज देवी ने नपं अध्यक्ष की दावेदारी पेश की थी तो वहीं गोपनीय सुत्रो से खबर है कि अन्य पार्षद भी इसको लेकर पद के लिए उत्सुक हैं. वहीं उपाध्यक्ष के लिए भी कई पार्षद गोलबंद हैं जिनके नामों की चर्चा जोरों पर है.
बहरहाल, अब तो आने वाला समय ही बताएगा की अगला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का सेहरा किसके सर बधेगा. बाताते चलें कि नगर पंचायत के निर्वातमान अध्यक्षा राजकुमारी देवी व उपाध्यक्ष दिनेश साह के कार्यो से क्षुब्ध आठ वार्ड पार्षद सदस्यों ने 29 जुन को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन नपं के इओ अरविंद कुमार सिंह को दिया गया था. अविश्वास प्रस्ताव के ज्ञापन मिलतें ही नपं इओ अरविंद कुमार सिंह ने नगर अध्यक्षा राजकुमारी देवी व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार को दी गई सूचना 23 जुलाई को नपं अधयक्षा राजकुमारी देवी ने नगर पंचायत कार्यालय में वार्ड पार्षदों संग अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की. इस दौरान चौदह वार्ड पार्षदों में आठ वार्ड पार्षदों ने कई संगीन आरोप लगाते हुए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में रहें. जिसके बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के कुर्सी रिक्त हो गई.
Comments are closed.