पाकुड़ : ड्रग्स बेचने और खरीदने वालों के विरुद्ध अभियान चलाने वाले फिटू शेख को एसपी ने किया सम्मानित
मक़सूद आलम
पाकुड़ पुलिस ने अब नशामुक्ति अभियान पर जोर देते हुए ड्रग्स बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ दिया है. मुफस्सिल क्षेत्र के युवाओं ने भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए ड्रग्स बेचने और खरीदने वालों को रंगे हाथ पकड़ने का काम कर रही है और पुलिस को सौंप रही है.
बुधवार को जिले के पुलिस कप्तान राजीव रंजन सिंह ने कार्यालय कक्ष में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंजना गांव के फिटू शेख को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. एसपी ने बताया कि दो दिनों पूर्व अंजना मंदिर के समीप चांचकी गांव के कुछ लोग ड्रग्स बेच रहे थे और कुछ लोग खरीद रहे थे. उसी दौरान फिटू शेख अकेले ड्रग्स खरीदने और बेचने वालों से भिड़ गए. जिसमें से एक ड्रग्स खरीद रहे व्यक्ति को पकड़ लिया और इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी. पुलिस ने ड्रग्स खरीदने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की. हालांकि बेचने वाले धंधेबाज भागने में सफल रहे.
एसपी ने बताया कि पुलिस फिटू शीख के कार्यों की सराहना करते हुए सम्मानित कर रही है. मुफस्सिल क्षेत्र के युवाओं को इनसे सिख लेनी चाहिए ताकि क्षेत्र में नशा पर रोक लगाई जाए, बर्बाद हो रहे परिवारों को बचाने का काम करे. एसपी ने बताया कि अगर इस तरह का कोई व्यक्ति द्वारा काम किया जा रहा है तो पुलिस को सूचना दें, पुलिस कार्रवाई करेगी. एसपी ने मुफस्सिल थाना प्रभारी बाबू बंसी साव के कार्यो की भी सराहना की.
Comments are closed.