Abhi Bharat

छपरा : कांवरियों से भरी पिकअप वैन पलटी, एक की मौत 10 घायल

हितेश कुमार

सीवान मुख्य पथ पर देवरिया गांव के पास कांवरियों से भरी पिकअप वैन सड़क किनारे पलट गई. इस दौरान 10 से अधिक कांवरिया बुरी तरह घायल हो गए. वहीं इस घटना में एक कावंरिया की मौत हो गयी है.

बताया जा रहा है कि ये सभी बाबा धाम से लौट कर सीवान जा रहे थे. इसी दौरान छपरा सीवान मुख्य पथ पर देवरिया गांव के समीप सुबह के समय पिकअप वैन पलट गयी. जिससे एक कांवरिया की मौत हो गई. आनन-फानन में सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 8 की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं दो कांवरियों को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया है.

इस दौरान सदर अस्पताल में चीख पुकार मची रही. एक कांवरिया ने बताया कि वह सभी बाबा धाम से अपने घर सीवान लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. उसने बताया कि गाड़ी बिल्कुल सामान्य स्पीड में चल रही थी कि अचानक देवरिया के समय सड़क किनारे बाएं तरफ गाड़ी पलट गई.

You might also like

Comments are closed.