गोपालगंज : टीजिंग विक्टिम सुसाइड केस में एसपी ने महिला थानाध्यक्ष को किया निलंबित
हितेश कुमार
गोपालगंज में छेड़खानी के बाद महिला थाने गयी बीए की छात्रा की अनसुनी कर उल्टे उसका न्यूड चित्र दिखाकर धमकाने वाली महिला थानेदार कुमकुम कुमारी को गोपालगंज की आरक्षी अधीक्षक नताशा गुड़िया ने मंगलवार को निलंबित कर दिया.
बता दें कि जिले के मांझा थाना क्षेत्र के जगरनाथा गांव के केदारभगत की पुत्री निक्की कुमारी बीए की छात्रा थी. वह प्रतिदिन गोपालगंज शहर के मिंज स्टेडियम के पास एक कोचिंग में पढ़ने जाती थी. बीते तीन अगस्त को जब वह कोचिंग पढ़ने गयी थी तब जगरनाथा एंव थावे के बेदू टोला गांव के कुछ मनचलों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर पिटाई की और अपहरण की धमकी भी दिया. चार अगस्त को पीड़िता महिला थाने गयी और लिखित आवेदन दिया. जिसपर महिला थानाध्यक्ष ने उल्टे पीड़िता को उसका न्यूड चित्र दिखा कर उसे अपमानित करने लगी.
महिला थानाध्यक्ष की इस हरकत से तंग आकर पीड़िता ने पांच अगस्त को आत्महत्या कर लिया. जिसके विरोध मे एनएच 28 को जगरनाथा के समीप चार घंटे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद मंगलवार को एसपी ने यह कार्रवाई की.
Comments are closed.