Abhi Bharat

बेगूसराय : खाकी वर्दी पर लगा दाग, पुलिस की रिश्वतखोरी का दो वीडियो वायरल

पिंकल कुमार

https://youtu.be/ThWJLeRXM-4

सुबे के मुखिया और बिहार के डीजीपी चाहे कितने भी सख्त हों और पुलिसिया व्यवस्था सुधारने के लिए कोई भी कदम उठा रहे हों, लेकिन बेगूसराय की पुलिस पर उनकी बातों का कितना प्रभाव पड़ता है. इस की दो तस्वीरें हम आज आपको दिखा रहे हैं. दोनों ही वायरल वीडियो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रही है.

पहला मामला बेगूसराय के ट्रैफिक चौक की बताया जा रहा है, जहां वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. तस्वीर में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि किस तरह बाइक सवार युवक से पुलिस के जवान पैसे की उगाही कर रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जहां दो गुटखा के लिए पुलिस वाले दुकानदार से उलझ गए तथा काफी तू-तू, मैं-मैं के बाद जब स्थिति बिगड़ने लगी तब मिमियाते हुए कैसे लोगों से माफी मांग रहे हैं.

हालांकि दोनों वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते. लेकिन, जिस ढंग से पुलिस वाले पैसे की उगाही कर रहे हैं वह कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा खड़ा कर रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि वरीय पदाधिकारी ऐसे पुलिस वालों पर क्या कार्रवाई करते हैं.

You might also like

Comments are closed.