सहरसा : पूर्णिया-सहरसा पैसेंजर ट्रेन में डकैती, हथियारबंद अपराधियों ने की लाखों की लूट
गुलशन कुमार
सहरसा में रविवार को हथियार बंद अपराधियों ने पूर्णिया-सहरसा पैसेंजर ट्रेन में हथियार के नोक पर दो बोगी के पैसेंजरों के साथ जमकर लूट पाट किया. बाद में ट्रेन के सहरसा स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने रेल पुलिस से इसकी शिकायत की. वहीं रेल पुलिस ने शीघ्रता से कार्रवाई करने के बदले सुबह आकर शिकायत करने का निर्देश दे सभी को चलता कर दिया.
बता दें कि रविवार की सुबह पूर्णिया-सहरसा पैसेंजर ट्रेन से लोग सहरसा आने के लिये पूर्णियाँ कोर्ट में 10.30 के करीब ट्रेन पकड़े. वहां से ट्रेन लगभग 2.45 के करीब सहरसा जंक्शन से पहले झपडा टोला के समीप ट्रेन रुकी. ट्रेन रुकने के कुछ देर बाद 15 की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने ट्रेन की बोगी में घुस हथियार का भय दिखाकर दर्ज़नों यात्रियों को लूटा. डकैतों ने लगभग आधा घंटा तक यात्रियो को लूटा. लाखों की लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी धीरे से चलते बने.
वहीं इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष की माने तो मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है, जीआरपी थानाध्यक्ष मो मुजम्मिल ने कहा कि जल्द ही इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी.
Comments are closed.