सीवान : अपराध की योजना बनाते दो और चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.
बता दें कि गिरफ्तार पांचों अपराधियों में तीन अपराधियों को सीवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित दाहा नदी के किनारे से बुधवार की रात सिविल कोर्ट में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. वहीं दो लोगों को टड़वा गांव के पास से अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है.
एसपी नवीन चंद्र झा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अपराध की योजना बनाते हुए मुफस्सिल थाना के टड़वा गांव स्थित स्टार पब्लिक स्कूल से सटे बाईपास रोड से महराजगंज निवासी अमित कुमार उर्फ नीतेश कुमार और लकड़ी नवीगंज निवासी पंकज कुमार राय को दो देसी कट्टा और चार जिंदा गोली व एक ब्लैक रंग के पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि दाहा नदी के किनारे से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खालिसपुर निवासी गुलाम अली, ललित बस स्टैंड निवासी रंजन कुमार सिंह और महादेवा निवासी शहाबु अली को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि इन तीनों के ऊपर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन मामले दर्ज थे जिनमें पुलिस को इनकी तलाश थी.
Comments are closed.