छपरा सदर अस्पताल से शराब की नशे में दो स्वास्थ्यकर्मी गिरफ्तार
अभिषेक श्रीवास्तव
छपरा में गुरूवार को सदर अस्पताल से पुलिस ने दो स्वास्थ्यकर्मियों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया. दोनों स्वास्थ्यकर्मी सदर अस्पताल के एक्सरे सेंटर में नशे की हालत में ड्यूटी कर रहे थे.
बताया जाता है कि छपरा सदर अस्पताल में गुरूवार को कुछ लोगों ने एक्सरे सेंटर के दो कर्मचारियों के बारे में भगवानपुर बाजार थाना पुलिस को शराब के नशे में होने की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने सदर अस्पताल पहुँच वहां के एक्सरे सेंटर में काम करने वाले दो स्टाफ विकास कुमार और सुमित कुमार को नशे की हालत में पकड़ा. दोनों का ब्रेथ एनालाईजर टेस्ट भी किया गया. जिसमे शराब पीने की पुष्टि हुयी. उसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
लोगों की शिकायत थी कि दोनों कर्मचारी रोजाना अस्पताल में शराब पी कर ड्यूटी पर आते थे और सदर अस्पताल में नि:शुल्क एक्सरे सुविधा होने के बावजूद लोगों से एक्सरे करने के लिए अवैध तरीके से फीस की वसूली किया करते थे. गुरूवार को कुछ लोग अपने मरीज का एक्सरे करने गयें. जिसपर दोनों कर्मियों ने एक्सरे करने के लिए रिश्वत की डिमांड की. वहीं जब मरीज के परिजनों ने रिश्वत देने से इनकार किया तो दोनों कर्मियों ने कहा कि बगैर फीस दिए एक्सरे नही होगा. इस दौरान मरीज के परिजनों को दोनों के मुंह से शराब की दुर्गन्ध महसूस हुयी. जिसके बाद लोगो न भगवान बाजार थाना को इसकी सुचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की जांच की और शारब पीने की पुष्टि होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. गिरफ्तार दोनों कर्मी संविदा पर बहाल बताये जा रहे हैं.
Comments are closed.