नालंदा : एनएमसी बिल के विरोध में आईएमए के चिकित्सकों ने क्लीनिकों को बंद कर जताया विरोध, बिल को बताया काला कानून
प्रणय राज
नालंदा में बुधवार को एनएमसी बिल के विरोध में आईएमए के चिकित्सकों ने अपने-अपने क्लीनिकों को बंद कर विरोध जताया और बिल को काला कानून बताया.
बता दें कि लोकसभा से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एनएमसी विधायक 2019 पास होने के खिलाफ बुधवार को देशभर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आवाहन पर डॉक्टर हड़ताल पर रहे. नालंदा में इस हड़ताल में मेडिकल कॉलेज पावापुरी के छात्र सहित पूरे जिले के निजी और सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने ओपीडी सेवा को बाधित कर दिया.
हालांकि इस हड़ताल के दौरान डॉक्टर ने आपातकालीन सेवा को बहाल रखा. यह हड़ताल 24 घंटों की है. अचानक हुई इस हड़ताल से दूरदराज ग्रामीण इलाकों से इलाज कराने आए मरीज व उनके परिजन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
Comments are closed.