मुंगेर : बड़े पैमाने पर हथियारों के साथ चार हथियार तस्कर गिरफ्तार
अमृतेश सिन्हा
मुंगेर में हथियार तस्करों पर शिकंजा कसने में जुटी पुलिस ने लगातार दो दिनो तक छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की है. मुंगेर एसपी डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर शनिवार और रविवार को चलाये गए सर्च अभियान में पुसिल ने चार हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो दोनाली बंदूक, एक देशी कट्टा, 3 दोनाली बन्दूक का अधर्निर्मित बॉडी, एक बेस मशीन के साथ 42 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
पकड़े गए अभियुक्तों में से रणजीत कुमार और सीताराम साव पूर्व में मुंगेर बन्दुक कारखाना के कर्मचारी थे. रणजीत के आर्म्स एक्ट में केस होने के बाद उसे बन्दुक कारखाना से बहार का रास्ता दिखा दिया गया था.
इस मामले में सोमवार को एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके में की गयी छापेमारी में हथियार तस्करों के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है. गिरफ्तार किए गए सभी हथियार निर्माता को जेल भेजने के कार्रवाई चल रही है.
Comments are closed.