कटिहार : सड़क पर रिश्वत लेते एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी रंगेहाथ गिरफ्तार
सुमन कुमार शर्मा
कटिहार में डीजीपी के आदेश पर रोड पर पैसा वसूलते पोठिया थाना में तैनात एक एएसआई समेत तीन लोग गिरफ्तार किये गए हैं. कटिहार पुलिस ने एएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर सभी को गिरफ्तार है. वहीं पोठिया थाना प्रभारी समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. मामले में पोठिया थाना प्रभारी फरार चल रहे हैं.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय को सुचना मिली थी कि कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी में रोड से गुजरने वाली गाड़ियों से जबरन रुपया उगाही होती है. इसीपर डीजीपी के निर्देश पर कटिहार पुलिस की विशेष टीम ने पैसे वसूलते हुए पोठिया थाना के एएसआई संजीत पासवान सहित अन्य तीन लोगों को दो हज़ार रुपया लेते हुए रँगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. बड़ी बात ये है कि एएसआई संजीत पासवान की गिरफ्तारी के बाद से ही पोठिया ओपी प्रभारी अमजद अली भी फरार है. कटिहार पुलिस थाना प्रभारी और एएसआई सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.
आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार एएसआई के घर से तीस हज़ार की नकदी भी बरामद हुई है, जिसपर जांच जारी है. जबकि पुरे मामले में पोठिया थाना प्रभारी अमजद अली की भूमिका संदिग्ध है और वो फरार है, जिसे पुलिस ढूंढ रही है. वहीं गिरफ्तार एएसआई की पत्नी पति को फंसाये जाने की आरोप लगाते हुए रहम की गुहार लगा रही है.
Comments are closed.