बांका : किन्नर कांवरिये बने लोगों के आकर्षण का केंद्र
आमोद कुमार दुबे
बांका में रविवार को सुबह चांदन प्रखंड के गोड़ियारी नदी में दर्जन भर कांवरिया किन्नर की टोली अन्य कांवरिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. साथ ही साथ अगल बगल के दुकानदार, ग्रामीण भी इस किन्नर कांवरिया की बाबा के प्रति उत्साह को देखकर काफी उत्साहित नजर आये.
बता दें कि तीन दिन पूर्व सुल्तानगंज से जल लेकर बाबाधाम के लिए चली इस किन्नर की टोली जब गोड़ियारी नदी पहुँची तो नदी में बहते पानी को देखकर काफी उत्साह के साथ सभी ने एक साथ बाबा भोले का जयकारा लगाते हुए. पानी मे स्नान कर फोटो खिंचाया और बताया कि सुल्तानगंज से चलते चलते उन्हें जो थकान मिली थी वह इस नदी में उतरते ही मिट गई. पानी मे आते ही हम तरोताजा हो गए। औऱ अब दुगुने उत्साह से बचे हुए कांवरिया पथ को पूरा कर लेंगे.
इस टीम में सोनी,रेखा जहानाबाद, चमचम और पायल जयपुर राजस्थान के नेतृत्व में करीब दर्जन भर किन्नर पूरे उत्साह के साथ सभी नियम का पालन करते है। बाबा के दरबार मे जा रही है. इन्होंने बताया कि वर्ष 2013 से हम सभी बाबा के दरबार मे जलार्पण कर रहे है. उनकी कृपा से हमलोगों का जीवन हसीं खुशी बीत रहा है और उनकी कोई भी समस्या हो बाबा भोले नाथ को याद करते ही दूर कर देते है. हमलोग बाबाभोले से अपने लिए कुछ नही मांगते बल्कि अपने देश के सुख शांति और उन्नति की कामना करते है. अपने देश को आतंकवाद, नक्सलवाद औऱ जाति एंव धर्म के नाम पर समाज तोड़ने वाले से छुटकारा पाने की हम भगवान से कामना करते है. जिससे हमारा देश दिन दुगुना औऱ रात चौगुना तरक्की कर सके.
Comments are closed.