सीवान के पचरुखी में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झडप
कुमार विपेंद्र
सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र का पेंग्वारा रौजा गांव में गुरूवार को जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. जिनमे दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं घटना के बाद से पुरे गाँव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
बताया जाता है कि पचरुखी थाना क्षेत्र के पेंग्वारा रौजा गांव के अहिरटोली में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ गये. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना मे दोनो पक्षों को मिलाकर कुल सात लोग घायल हो गये. वहीं घायलो को उपचार के लिए पचरुखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
मारपीट की इस घटना मे एक पक्ष के गणेश यादव (40), सिकंदर यादव (25), धंनजय यादव (22), कमलावती देवी (25) वहीं दुसरे पक्ष के गोरख यादव (40), उपेंद्र यादव(27), धर्मेंद्र यादव (23) और वशिष्ठ यादव जख्मी हो गए. दोनों पक्षों में बहुत दिनों से जमीन मे पानी गिराने के लेकर विवाद चल रहा था. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी भी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर जाँच कर कार्रवाई की जायेगी.
Comments are closed.