Abhi Bharat

नवादा : शिवालय में बसहा बैल पी रहे हैं दूध, लोगों की उमड़ी भीड़

सन्नी भगत

https://youtu.be/2WrvkL3JIfs

नवादा में एनएच-31 से सटे वरेव पंचायत में एक साथ रहे करबला और शिवालय में शनिवार की सुबह से ही शिवलिंग से सटे बसहा बैल की मूर्ति दूध और पानी पीने लगी है.

इसकी जानकारी लोगों को मिलने के बाद क्षेत्र के लोग वहां उमड़ पड़े हैं. श्रद्धालु भक्त भोले शिव शंकर के शिवलिंग और अन्य देवी-देवता को श्रद्धापूर्वक दूध और पानी पिला रहे हैं. भगवान लोगों द्वारा अर्पित किए जा रहे दूध और पानी का सेवन लगातार कर रहे हैं, जिसे लेकर कई चर्चाएं शुरू हो गई है कि भगवान का आगमन एक साथ रहें करबला और शिवालय में हो चुका है.

वरेव पंचायत के मुखिया संतोष कुमार ने बताया कि आज सुबह से ही जब लोगों ने नहा धोकर पूजा अर्चना किया और जल और दूध अर्पित किया तो शिवालय में बसहा बैल की मूर्तियां को दूध ओर पानी पीते देख अचरज करने लगे. शिवालय में भगवान दूध और पानी पी रहे हैं, जिसे लेकर वरेव और आसपास क्षेत्र के गांव के लोगों का शिवालय में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.

गौरतलब है कि इस मंदिर के परिसर में करबला और शिवालय दोनो साथ साथ है, जहाँ दोनो समुदाय के लोग अपनी फ़रियाद ले कर पहुँचते है.

You might also like

Comments are closed.