सीवान के दरौंदा में मुखिया ने दिखायी दबंगई, इंदिरा आवास के लाभुक को घर से जबरन उठाया
कुमार विपेंद्र
सीवान में एक मुखिया की दबंगई सामने आई है. मामला दरौंदा प्रखंड के सिरसाव पंचायत की है. जहां के मुखिया द्वारा इंदिरा आवास के एक लाभुक से रिश्वत की मांग की गयी. वहीं जब लाभुक ने इसकी शिकायत बीडीओ से की तो मुखिया ने अपनी दबंगई दिखाते हुए पीड़ित लाभुक को घर से उठाकर उसके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसे धमकाते हुए जबरन सीओ के समक्ष अपने पक्ष में बयान भी दिलाया.
बताया जाता है कि दरौंदा प्रखंड के हरदियारा गांव निवासी काशी साह ने 7 अगस्त को दारौंदा बीडीओ को एक आवेदन देकर कहा कि मैं दो अगस्त को दारौंदा स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की सीएसपी शाखा में खाता नम्बर 30098100024402 का पास बुक लेने गया तो वहां पर मौजूद सीएसपी का कथित स्टाफ मंटू प्रसाद ने कहा कि आपका इंदिरा आवास से सम्बंधित पैसा आ गया है. इसके बाद पीड़ित ने 25 हजार का निकासी फॉर्म भरकर दिया. स्टाफ मंटू ने पीड़ित काशी साह को मात्र 10 हजार रुपया ही दिए. वहीं पूछने पर मंटू ने कहा कि 15 हजार रुपये मुखिया जी के घुस का हिस्सा रख लिया गया है.
वहीं पीड़ित लाभुक काशी साह के अनुसार, उसके द्वारा बीडीओ को आवेदन दिए जाने की जब आरोपी मुखिया धनु भारती को जानकारी हुई तो वे नाराज हो गए और बुधवार की देर रात मुखिया अपने समर्थकों के साथ काशी साह को जबरन उसके घर से उठाकर मारपीट करते हुए दरौंदा सीओ के आवास पर ले गए और सीओ की उपस्थिति में भी धमकाया. साथ ही कहा कि अवैध वसूली से सम्बंधित अपना बयान बदल दो. हालाकि इस बाबत स्थानीय सीओ अशोक कुमार चौधरी से जब उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बारे में अपनी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
Comments are closed.