चाईबासा : भाकपा माओवादी के लेटर पैड पर लेवी मांगने के आरोप में तीन युवक धरायें
संतोष वर्मा
चाईबासा में शॉट-कॉट में लखपती बनने का हसरत रखने वाले तीन युवकों को जिले के टोन्टो पुलिस व सीआरपीएफ 197 बटालियन के संयुक्त छापामारी कर गिरफ्तार किया है. तीनो ने माओवादियों के नाम पर लेवी की मांग की थी.
इस सबंध में बुधवार को पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहाथा नें संवाददाता सम्मेलन कर मामले की उदभेदन करते हुए बताया कि टोन्टो थाना अंतर्गत कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्य में संवेदक से भाकपा माओवादी संगठन के लेटर पैड पर सड़क निर्माण कार्य के एवज में लेवी की मांग की गई थी. 23 जुलाई को थाना में आवेदन देकर संवेदक ने बताता कि 20 जुलाई को संवेदक के मोबाईल पर एक अज्ञात कॉल आया जिसमें कॉल करने वाला व्यक्ति ने खुद को माओवादी संगठन का सदस्य बताते हुए कहा कि आप बिना संगठन से वार्ता किये काम करा रहे हैं. कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा पांच लाख रूपये की मांग की गई है. पैसा नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा का धमकी भी दिया गया.
वहीं उक्त आवेदन के आधार पर टोन्टो थाना में मामला दर्ज किया गया. इस मामले का उदभेदन के क्रम में पुलिस अधीक्षक को गुप्त सुचना मिली की नाकाहासा में कुछ असामाजिक तत्व के व्यक्ति आस पास के क्षेत्र में घुम रहै हैं और किसी घटना का अंजाम देने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव व सीआरपीएफ 197 बटालियन के उप कमाण्डेंट संजीव कुमार के संयुक्त रूप से छापामारी के लिए एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम के द्वारा 23 जुलाई को रात्रि में गांव नाकाहासा में संयुक्त रूप से छापामारी किया गया. छापेमारी के दौरान में एक घर में कुछ लोंगो द्वारा हलचल की आवाज आ रही थी. इसी क्रम में उक्त घर में छापामारी तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्तियों में सुरज बारी 25 वर्ष जो गांव नाकाहासा, जगदीश रविदास 33 वर्ष झीकपानी थाना के हथनाबेड़ा व सुकराम रामताई टोकलो थाना के हरजोड़ा गांव का रहने वाला बताया.
उक्त तीनों अभियुक्त ने अपने ब्यान में स्वीकार किया कि हम तीनों ने मिलकर भाकपा माआवोदियो का लेटर पैड को अवैध वसूली के लिए संवेदक को दिये थे. इन लोगों की मंशा था कि उक्त पैसा को लेकर ये आपस में बांट लेंगे. पकड़ाये तीनों अभियुक्त पूर्व में किसी न किसी अपराधिक काण्ड में संलिप्त होने से जेल भेजे जा चुके है.
Comments are closed.