चाईबासा : 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से महिला की मौत
संतोष वर्मा
चाईबासा के कुमारडुंगी व जगन्नाथपुर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र के बीच सोमवार को 11 हजार वोल्ट वाले बिजली की तार के चपेट में आने से कुमारडुंगी थाना क्षेत्र की 40 वर्षाय महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक ने घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया.
बताया जाता है कि मृतक महिला कुमारडुंगी थाना क्षेत्र की रहने वाली है और सप्ताहिक बाजार करने जलडिहा हाटबाजार आई थी. बाजारहाट कर घर लौटने के क्रम में झारू तोड़ने के लिए गई तो उसी दौरान उक्त तार के चपेट में आ गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 11 हजार वोल्ट की तारों ने महिला को अपनी ओर खींच लिया. उसके बाद झटके से महिला कुछ दूर चिटक गई. जिससे उसे छाती, सिर और पैर मे गम्भीर चोटें आई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
वहीं घटना की सूचना पाकर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम केलिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर, बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि प्रावधान के अनुसार महिला को मुआवजा दिया जाएगा.
Comments are closed.