गोपालगंज : आग लगाकर छात्रा ने आत्महत्या करने का किया प्रयास

हितेश वर्मा
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के पाखोपाली नवका टोला में एक छात्रा ने घरेलू कलश से तंग आकर अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा लिया. जिससे छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई. आग बुझा किसी तरह छात्रा की जान बचने के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां छात्रा की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि पाखोपाली गांव निवासी अशोक राम की पुत्री 15 वर्षीय अंजू कुमारी का किसी बात को लेकर अपने परिवार के सदस्यों से विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर आए दिन घर में कलह होती रहती थी. जिससे तंग आकर बुधवार की रात छात्रों ने आत्महत्या करने के लिए अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा लिया. जिससे छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई. आग बुझा किसी तरह छात्रा की जान बचने के बाद परिजनों ने उेस इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां छात्रा की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया.
फ़िलवक्त, पुलिस छात्रा का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Comments are closed.