Abhi Bharat

बेगूसराय : टाटा 407 पलटने से महिला की मौत, 14 यात्री जख्मी

नूर आलम

बेगूसराय के चकिया ओपी अंतर्गत राजेन्द्र पुल स्टेशन के पास न्यू एक्टेशन प्रोजेक्ट के समीप एनएच 31 पर गुरुवार को राजेंद्र पुल से बेगूसराय जा रही टाटा 407 सवारी गाड़ी के अचानक सड़क पर पलट गयी. जिसमे एक महिला की मौत हो गयी वहीं 14 यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को नप बीहट भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सह संवेदक सुनील कुमार ने तीन गाडि़यों में सवार कर बेहतर इलाज हेतु एलेक्साया हास्पिटल पहुंचाया. मृतक महिला की पहचान सुपौल शकपुर निवासी 60 वर्षीय भुना देवी के रूप में की गई. जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई और शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

घायल यात्री में सुपौल निवासी 60 वर्षीय पार्वती देवी, 55 वर्षीय शलैन्द्र सिंह, 55 वर्षीय श्यामा देवी, 55 वर्षीय पार्वती देवी, 70 वर्षीय पार्वती देवी, 60 वर्षीय दायमनी देवी, चेरियाबरियारपुर निवासी 45 वर्षीय सरस्वती देवी, बीहट इब्राहिमपुर टोला निवासी हरेन्द्र सिंह, चकिया कसहा बरियाही निवासी कमलेश्वरी यादव की 50 वर्षीय पत्नी लीला देवी व 10 वर्षीय अनीशा कुमारी हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. ‌‌‌‌‌‌‌‌जिनमे बीहट इब्राहिमपुर टोला निवासी हरेन्द्र सिंह, सुपौल के शलैन्द्र सिंह, पार्वती देवी गम्भीर रूप से घायल हैं.

वहीं घटना की सूचना पाते ही डीएम राहुल कुमार ने सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी को घायलों को देखने भेजा. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सदर एसडीओ ने हास्पिटल में पहुंच घायल यात्रियों से हाल चाल पूछा, घायल की स्थिति का अवलोकन कर डाक्टरों से बेहतर इलाज करने की अपील की. साथ ही सदर एसडीओ ने घायल व मृतक के परिजनों को सरकारी सुविधाएं का लाभ देने के लिए बरौनी अंचल के सीआई बरौनी रामविलास राय व शंकर चौधरी को बुलाकर सभी घायलों व मृतक का पता लिखकर जल्द ही सरकारी सुविधाएं का लाभ उन लोगों को दिया जा सके.

You might also like

Comments are closed.