Abhi Bharat

गोपालगंज : सावन के पहले दिन बाबा धनेश्वर धाम मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हितेश वर्मा

https://youtu.be/Li919AxuYQE

गोपालगंज में सावन का पवित्र महीना आज मंगलवार से शुरू हो गया है. आज बैकुण्ठपुर थाना के सिंघासनी धाम मंदिर परिसर में जमकर भीड़ लगी हुई है. जहां हजारो-हजार की भीड़ में आ कर कन्याये और महिलाएं बाबा धनेश्वर धाम मंदिर परिसर से कलश लेकर दिघवा के तलाब से जल उठायेगीं.

गौरतलब है कि यह धाम बहुत ही पुराना प्राचीन काल का मंदिर है. यहा बावन गंडा कुआँ और बावन गन्डा पोखर है यहा अदभुत कहानी है. सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को बहुत ही प्रिय होता है. सावन के महीने में शिवलिंग पर जल अभिषेक करने से कई गुणा फायदा मिलता है. पूजा के दौरान कई बार कुछ गलतियां कर बैठते हैं ऐसे में भगवान शिव की आराधना करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. सावन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है.

बता दें की गोपालगंज के थावे मंदिर में मां भवानी का दर्शन कर श्रद्धालु बाबाधाम की ओर प्रस्थान करेंगे. इसी महीने 22 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी है. 30 जुलाई को सावन की शिवरात्रि होगी.

You might also like

Comments are closed.