चाईबासा : रेलवे यूनियन चुनाव को लेकर एनएफआईआर और एसईआरएमसी की सयुंक्त बैठक आयोजित
संतोष वर्मा
चाईबासा में रेलवे में यूनियनों की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव के पूर्व 24 जून 2019 को एनएफआईआर और रेल कर्मचारी ट्रैकमैन एसोसिएशन के बीच राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन हुआ था. इसी क्रम में सोमवार को चक्रधरपुर मंडल के चाईबासा में संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरकेटीए के राष्ट्रीय महामंत्री जी गणेश्वर राव और विशिष्ट अतिथि के रूप में चक्रधरपुर मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा और आरकेटीए के जोनल महासचिव एनएन चटर्जी उपस्थित थे.
बैढक को संबोधित करते हुए मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने कहा कि चुनाव में ट्रैक मेन्टेनरो का समर्थन मिलना संगठन में नई ऊर्जा का संचार करेगा क्योंकि ये कटेगरी न केवल रेलवे चुनाव में बल्कि सुरक्षित रेल परिचालन में भी अपना अहम रोल अदा करता है. इसलिए मेंस कांग्रेस चक्रधरपुर मंडल के 12 शाखाओ में से दो शाखा सचिव, दो अध्यक्ष ट्रैक मेन्टेनरो को बनाया है तथा एक शाखा सचिव पीडब्लूआई से ताकि संगठन में इस विभाग का उचित भागीदारी मिल सके. शशि मिश्रा ने ट्रैकमैन एसोसिएशन के महामंत्री गणेश्वर राव को फेडरेशन के साथ गठबंधन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जिन शर्तों पर ये गठबंधन हुआ है उससे आने वाले दिनों में ट्रैक मेन्टेनरो को भी अन्य विभागों के तरह सुविधाओं का लाभ आवश्य मिलेगा. जैसे ट्रैकमेन्टेनरो का 1800 ग्रेड पे को बंद कर 4200 ग्रेड तक करना, एलडीसी ओपन टू आल आदि प्रमुख है. उन्होंने मेंस कांग्रेस के द्वारा मंडल में किये गए कार्यो का संछिप्त में जानकारी देते हुए आगामी चुनाव में मेंस कांग्रेस को विजयी बनाने का अपील की.
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गणेश्वर राव ने उपस्थित ट्रैक मेन्टेनरो को गठबंधन कर पक्ष में मतदान कि शपथ दिलायी और आह्वान किया कि एनएफआईआर / एसईआरएमसी को जीता कर आने वाले दिनों में अपनी समस्याओं से ताकतवर तरीके से लड़ फैसला अपने पक्ष में कर सकते है.
Comments are closed.